मेरठ। दिल्ली-देहरादून हाईवे (एनएच-58) पर गुरुवार के आधी रात से टोल दरें बढ़ा दी गई हैं। नई दर 30 जून की रात 12 बजे से लागू कर दी गई हैं। एक जुलाई से यहाँ से गुज़रने वालों को 05 रुपए से लेकर 80 रुपए तक का अतिरिक्त व्ययभार उठाना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार, व्यवसायिक वाहनों पर अधिक बोझ पड़ेगा। अभी तक सबसे कम टोल 95 रुपए लिया जा रहा था। नई दर लागू होने से अधिकतम टोल 620 रुपए तक पहुंच जाएगा।