बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्य विधानसभा परिसर में गोमूत्र छिड़क कर शुद्धिकरण करने की औपचारिकता पूरी की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विधानसभा में गोमूत्र छिड़कते और पूजा करते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो शेयर किया गया है। इसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता एक बाल्टी में गोमूत्र लिए हुए है और इसे एक लकड़ी की मार्फत परिसर में छिड़क रहे हैं।
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हुआ, जो बुधवार तक चला। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और नौवीं बार विधानसभा सदस्य चुने गए आरवी देशपांडे को प्रो-टाइम स्पीकर की शपथ दिलाई। पहले विधानसभा सत्र में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।