Wednesday, November 27, 2024
Homeक्षेत्रीयकांग्रेस में रार बढ़ी, सचिन पायलट के करीबी नेता पर एफआईआर

कांग्रेस में रार बढ़ी, सचिन पायलट के करीबी नेता पर एफआईआर

जयपुर। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की रार में उनके नज़दीकी लोग फंसने लगे हैं। सचिन पायलट के करीबी नेता राजेंद्र गुढ़ा पर किडनैपिंग का केस दजऱ् होने के बाद दोनों के बीच तल्खी बढऩा साफ है। राजस्थान पुलिस ने सैनिक कल्याणमंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर शिकंजा कसा है।

मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी मंत्री पर मुकदमा दजऱ् हो और वह भी राजस्थान के मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना, ऐसा हो ही नहीं सकता। गृह विभाग भी उन्हीं के पास है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने पहले ही कहा था कि पंगे मत लो? उन्होंने कहा कि कम से कम  गहलोत इससेे पहले मेरे से बात तो करते कि जानकारी तो ले लेते कि यह मामला क्या है? उन्होंने कहा कि एक मंत्री के ख़्िाला$फ झूठा मुकदमा दजऱ् नहीं होना चाहिए था। मैं उनसे मिलकर बात करूंगा। पता करूंगा कि एक मंत्री के ख़्िाला$फ झूठा मुकदमा दजऱ् करके वो क्या साबित करना चाहते हैं?

 मंत्री के पीए पर भी एफआईआर

सैनिक कल्याणमंत्री राजेंद्र गुढ़ा और उनके पीए सहित कुछ लोगों के ख़्िाला$फ एक व्यक्ति का अपहरण करने, उससे ब्लैंक चेक लेने व धमकाने के आरोप में मामला दजऱ् किया गया है। यह मामला सीकर के नीमकाथाना निवासी दुर्गा सिंह ने बृहस्पतिवार को दजऱ् करवाया। वो वार्ड पंच है। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र गुढ़ा के पीए कृष्ण कुमार भी नामजद हैं। घटना 27 जनवरी की है। मामला मंत्री से जुड़ा होने के कारण सीआईडी-सीबी को भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला किसी ज़मीन को लेकर पैसे के लेनदेन से जुड़ा है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News