श्योपुर। श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से चीतों की दूसरी खेप लाए जाने की खबर है। इस बार 12 चीतों को लाने की तैयारी है। इसकी डेडलाइन 10 जनवरी की रखी गई है। इन चीतों के आने के बाद कूनो में चीतों का कुनबा बढ़कर 20 का हो जाएगा।
14 बाड़े तैयार
दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों के लिए कूनो के भीतर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। 8 नए बाड़े बनाकर लगभग तैयार कर दिए गए हैं। यहां 6 बाड़े पहले से बने हुए हैं। इस तरह दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 12 चीतों को क्वारंटाइन करने के लिए कूनो में अब 14 बाड़े तैयार हैं। इनके इलेक्ट्रिफिकेशन से लेकर अन्य काम को तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है।