नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि सरकार का मार्च तक 10,000 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) खोलने का लक्ष्य है। 30 जून तक देशभर में 9,512 पीएमबीजेके खोले जा चुके हैं।
प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों को केवल जेनेरिक दवाएं लिखने का निर्देश दिया है। इसी तरह के निर्देश सभी सीजीएचएस डाक्टरों और वेलनेस सेंटरों को भी दिए गए हैं।