नई दिल्ली। बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की विकास परियोजनाओं और सुरक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्रालय के उच्च अधिकारी, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा की। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का सफाया करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई हैं। इनमें मासूम नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों पर हमले तथा सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें शामिल हैं। गृहमंत्री ने एक अलग बैठक में लद्दाख में कार्यान्वित विकास कार्यों की भी समीक्षा की।