इंदौर। खालिस्तानी आतंकवादी और गैंगस्टर लारेंस विश्नोई गिरोह से जुड़े पाँच बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी शहर के अलग-अलग क्षेत्रोंं में चोरी और डकैती करने की फिराक में थे।
गौरतलब है कि दो साल पहले गुट के मुखिया राजेंद्र सिकलीगर को दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने राजेंद्र सिकलीगर के पास से 18 पिस्तौल और कट्टे भी जब्त किए थे। डीसीपी जोन-4 आरके सिंह ने घटना की पूरी जानकारी दी और बताया कि गत 13 अगस्त को भवानीपुर, मधुबन और लोकमान्य नगर में चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए 24 अगस्त को सभी पाँच आरोपी राजेंद्र सिकलीगर, बंटी, राजू उर्फ राजेश, बलवंत और बादल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की गिरोह का मुखिया राजेंद्र सिकलीगर सेंधवा और बड़वानी से हथियार खरीदकर दिल्ली के माफिया को सप्लाई करता था।