विशाखापत्तनम। गैस लीक मामले पर अनाकापल्ले जि़ले के अतचुतापुरम स्पेशल इकोनामिक जोन में सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में उद्योग मंत्री अमरनाथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन एके परिदा, केमिकल इंजीनियर और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उद्योगमंत्री ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 369 में से 280 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं और बाकी लोगों का इलाज जारी है।
मंत्री ने आगे बताया, हमें संदेह है कि यह लीकेज एयरकंडीशनर से हुआ है। हमने केमिकल व क्लोरीन के सैंपल हैदराबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलाजी को भेजा है। रिपोर्ट आज या कल सुबह तक आएगी। एक बार कमिटी की रिपोर्ट आ जाए उसके बाद हम हम अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।