कटनी। कटनी जि़ले के रीठी क्षेत्र में छात्राओं से भरे ऑटो के चालक से अभद्रता करना पुलिस को भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में न सिर्फ दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है, बल्कि रीठी थाने से थाना प्रभारी सतीश तिवारी को भी हटा दिया है। रीठी थाने की कमान अब इंस्पेक्टर पूजा उपाध्याय को सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि चालानी कार्रवाई के दौरान छात्राओं से भरी ऑटो के चालक ने ऑटो नहीं रोकी थी, जिस पर दो पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए ऑटो को रोका था। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक को फटकार लगाई थी। श्री जैन ने कहा कि छात्राओं के सामने ऑटो चालक को नहीं डॉटना था। पुलिसकर्मियों के इस कृत्य पर दोनों को लाइन अटैच कर दिया है। थाना प्रभारी को भी थाने से हटा दिया है।
गौरतलब है कि स्कूल की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। स्कूल की पूरी छात्राओं ने स्टेट हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया था। साथ ही थाने का घेराव भी किया था। इसी मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक धर्मेन्द्र यादव और वाहन चालक लखन लाल पटैल को लाइन अटैच कर दिया है और पूरे मामले की जांच डीएसपी शालिनी परस्ते से कराई जा रही है।