जम्मू-कश्मीर। देश भर में 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस मनाया गया वहीं, इससे पहले बुधवार (25 जनवरी 2023) को 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जि़ले के सेगडी भाटा गांव में एक पूर्व आतंकवादी ने अपने घर पर तिरंगा फहराया।
गौरतलब है कि शेर खान नाम का यह आतंकी हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी का आतंकवादी था और 1998-2006 के बीच एक खूंखार आतंकी के रूप में जाना जाता था। उसने 2006 में आत्मसमर्पण कर दिया था और 2019 में रिहा होने से पहले 13 साल जेल में बिताए। शेर खान का कहना है कि मुझे पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था और जब मैं 20 साल का था, तब उन्हें अपने रैंक में शामिल कर लिया था। लेकिन, जल्द ही उसका आतंकवाद से मोहभंग हो गया और पहला मौका मिलने पर मैंने छह अन्य लोगों के साथ 2006 में अवंतीपोरा (कश्मीर) में सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
पहली बार अपने घर पर…
अपनी दूसरी पत्नी शाहीना और दो बेटियों सुमैया (19) और खलीफा बानो (17) के साथ रहने वाले शेर खान ने पहली बार अपने घर पर तिरंगा फहराया है। उसने बताया कि तीन साल पहले जेल से छूटने के बाद मैं गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुगल मैदान जाया करता था।