श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी के परिप्रेक्ष्य में चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नई मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान मतदाताओं को आपत्तियां एवं सुझाव देने का अवसर दिया जाएगा।
इस संबंध में गत दिवस नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार राय और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में कराने की संभावना है। राज्य के लिए गठित परिसीमन आयोग पांच मई को अपनी रिपोर्ट सौंप चुका है। परिसीमन के बाद अब विधानसभा क्षेत्रों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण और मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाना है। उसके बाद ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।
बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार राय और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूचियों और निकट भविष्य में होने वाले चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को परिसीमन के बाद विधानसभा क्षेत्रों का नया मानचित्र तैयार करने और संबंधित मतदाता सूचियों की समीक्षा का कार्य पूरा करने के साथ ही 31 अगस्त तक नई मतदाता सूची का प्रथम प्रारूप तैयार करने के आदेश दिए।