नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड के फाउंडर नरेश गोयल को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उन पर 5&8 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है।
केनरा बैंक ने गोयल पर धोखाधड़ी का केस दजऱ् कराया था। एफआईआर में बताया गया था कि 848.86 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट और लोन सेंशन किए थे, जिसमें से 5&8.62 करोड़ रुपए बकाया हैं।