रीवा। उमरी गांव में गुरुवार की रात कोहरे की वजह से दो सीटर ट्रेनी प्लेन मंदिर के शिखर से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई, जबकि ट्रेनी घायल है। रीवा हवाई पट्टी पर फाल्कन ट्रेनिंग एकेडमी का प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण दे रहा था। प्लेन ने गुरुवार रात उड़ान भरी थी। रात करीब 11.45 बजे पायलट लैंडिंग का प्रयास कर रहा था, लेकिन कोहरे की वजह से वह रूट भटक गया। पायलट ने एक रोड को रनवे समझ लिया। बाद में उसने संभालने का प्रयास किया, लेकिन देर हो चुकी थी। रनवे से एक किमी पहले प्लेन पहले पेड़ से फिर छत की बाउंड्रीवॉल से फिर पेड़ और आखिर में मंदिर के शिखर से टकराने के बाद गिर गया।
हादसे की जांच मुंबई और लखनऊ की टीम करेगी। अभी घटनास्थल को सील कर दिया गया है।