Tuesday, November 26, 2024
Homeदेश प्रदेशतुर्की-सीरिया में भूकंप से 21 हज़ार से अधिक मौतें, मौत का आकड़ा...

तुर्की-सीरिया में भूकंप से 21 हज़ार से अधिक मौतें, मौत का आकड़ा बढ़ सकता है और

नई दिल्ली (अंकारा)। तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। भूकंप से अब तक 21 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जैसे-जैसे मलबे के ढेर हटाए जा रहे हैं उनके नीचे से लाशें निकल रही हैं। वहीं मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय तामपान शून्य से नीचे जाने के कारण राहत कार्य रोकना तक पड़ रहा है।

गौरतलब है कि तुर्की में 06 फरवरी को सुबह 4.17 बजे 8.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद भी कई झटके और लगे। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था। हालांकि इसकी तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसका असर सीरिया में भी देखने को मिला। जैसे-जैसे रेस्क्यू ऑपरेशन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। मलबे के ढेर से लाशों के निकलने का सिलसिला अभी भी जारी है।

  मदद के लिए भारत ने चला  रहा है ‘ऑपरेशन दोस्त अभियान

तुर्की और सीरिया की मदद के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्तÓ अभियान चलाया है। भारत से एनडीआरएफ की 03 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुर्की पहुंची हैं। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि भारत ने तुर्की को चार विमान भेजे हैं, जिनमें से दो में एनडीआरएफ की टीमें हैं और दो सी-17 में मेडिकल टीमें हैं। उन्होंने बताया कि हमने चिकित्सा आपूर्ति और उपकरणों के साथ एक सी-130 विमान भी सीरिया भेजा है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News