लखनऊ। उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर एक करोड़ रुपये के जुर्माने और आजीवन कारावास की सजा की घोषणा शासन ने की है। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा दो पालियों में है। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक फिर दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को पेन, पेंसिल, प्रवेशपत्र और आधार कार्ड ही अंदर तक ले जाने की अनुमति है। 81 केंद्रों की सुरक्षा में 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
केंद्र के बाहर लगे पुलिसकर्मी संदिग्धों पर नज़र रखेंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। प्रवेशपत्र की डिटेल्स का आधार कार्ड से मिलान किया जाएगा। किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 पर संपर्क कर सकते हैं।