मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में 16 साल के नाबालिग युवक की हत्या और शव को बोरे में रखकर फेंकने के मामले का खुलासा पुलिस के द्वारा किया गया है। आरोपी मृतक के परिचित हैं। मुख्य आरोपी ऑनलाइन गेम में 09 लाख रुपए हार गया था। इसी को चुकाने के लिए उसने नाबालिग का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और लाश को बोरी में भरकर फेंक दिया। इसके बाद उसने मृतक के परिजन से पाँच लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, गत 8 $फरवरी, दिन बुधवार को सुवासरा थाना क्षेत्र के गुराडिय़ा प्रताप से 16 वर्षीय किशोर विकेश प्रजापत का अपहरण हुआ था, जिसका शव शुक्रवार की शाम, 10 $फरवरी को गांव के पास गणेश मगरा पर एक बोरे से मिला था। मामले में पुलिस ने देर रात दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया। शनिवार की शाम एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि मृतक का परिवार आरोपी शुभम के ईंट भट्टे पर काम करता है। आरोपी मोबाइल पर ऑनलाइन गेम में लगभग 09 लाख रुपए हार गया था। इसी उधारी को चुकाने के लिए उसने अपने चचेरे भाई को साथ में लेकर विकेश (16) पुत्र बद्रीलाल प्रजापत का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव बोरे में भरकर पोल्ट्री फार्म के पास गणेश मगरा पर फेंक आए। आरोपियों ने एक चुराई हुई सिम से मृतक के पिता को फोन करके पाँच लाख की फिरौती मांगी थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों शुभम (23) पुत्र लालचन्द प्रजापत, निवासी-बालागंज, मोहल्ला सुवासरा और अजय (21) पुत्र श्रवण प्रजापत, निवासी-गायत्री मंदिर के सामने, सुवासरा, को गिर$फ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाही की।