Sunday, November 24, 2024
Homeक्षेत्रीयनामांतरण मामलों में गड़बड़ी करने के कारण कलेक्टर ने पटवारी को किया...

नामांतरण मामलों में गड़बड़ी करने के कारण कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित

ग्वालियर। ग्वालियर-आगरा सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के टेंडर जारी होते ही इसके अलाइनमेंट पर पडऩे वाले गांवों में ज़मीनों पर इंवेस्टमेंट की शुरूआत हो चुकी है। लोग एक्सप्रेस-वे के प्रस्तावित अलाइनमेंट के अगल-बगल जमीनें खरीदने के इच्छुक नज़र आ रहे हैं। यही कारण है कि अब इन गांवों में किसानों से संपर्क कर ज़मीनों के सौदों के बारे में बातचीत शुरू की गई है। किसान भी अपनी ज़मीनों के दाम दुगने कर इस अवसर का लाभ उठा लेना चाहते हैं।

भूमि अधिग्रहण का नोटिफिकेशन

उधर, नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, मध्यप्रदेश के 18 गांवों की 151 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें मुरैना के 17 गांवों की 150 हेक्टेयर और ग्वालियर के सुसेरा में 1.317 हेक्टेयर ज़मीन शामिल है। यह शासकीय और निजी खाते की भूमि है। सिंचित और असिंचित भूमि की कलेक्टर गाइडलाइन कम होती है। इसका जब अधिग्रहण होगा, तो कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से किया जाएगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News