सागर। राहतगढ़ जनपद के पूर्व सीईओ परमलाल पटेल पर लगीाग एक करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिनकी जांच भी हो चुकी है। जांच में पाया गया कि उन्होंने नियम विरुद्ध तरीके से कार्य करते हुए शासन को लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई। तत्कालीन जि़ला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने उन्हें नोटिस तो दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
राहतगढ़ के सतेंद्र जैन ने इस मामले की शिकायत कमिश्नर, लोकायुक्त और अपर सचिव से की थी। उन्होंने अब जि़ला पंचायत सीईओ को फिर से पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि जांच में दोषी पाए गए लोगों के ख़्िाला$फ उचित कार्रवाई करते हुए उनसे शासकीय राशि की वसूली की जाए। शिकायत के बाद कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच कराई, जिसमें पाया गया कि करीब दो वर्ष तक राहतगढ़ जनपद में सीईओ रहे परमलाल पटैल ने वित्तीय शक्तियों का दुरुपयोग किया।
सीईओ ने खरीदी व अन्य कार्यों में भंडार क्रय नियम का पालन नहीं किया, पंचायतों में निर्माण पूरे हुए बिना कार्य पूर्ति प्रमाणपत्र जारी किए तथा रोजगार सहायकों, उपयंत्री व सचिवों के ट्रांसफर भी मनमर्जी से किए। इस मामले में पूर्व एडीएम अखिलेश जैन विभागीय जांच कर रहे थे। जो पूरी नहीं हो सकी इसलिए कोई निर्णय नहीं हो पाया। अब एडीएम सपना त्रिपाठी इस जांच को पूरा करेंगी।