Monday, November 25, 2024
Homeक्षेत्रीयफर्जी फर्म खोलकर सात करोड़ रुपए का किया लेनदेन

फर्जी फर्म खोलकर सात करोड़ रुपए का किया लेनदेन

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में एक व्यक्ति के पैन कार्ड से किसी अन्य ने कंपनी खड़ी करके एक वर्ष में करीब 07 करोड़ रुपए का लेनदेन कर लिया। व्यक्ति को इसका पता तब चला जब उसके पास आयकर विभाग का नोटिस आया। उसने सीए से बात की तो कंपनी खोले जाने का खुलासा हुआ। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ  धोखाधड़ी की धाराओं में केस  दर्ज़  कर लिया है।

 सोनीपत जि़ले के गांव बागडु के वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पास 01 सितंबर 2022 को आयकर विभाग का नोटिस आया। उसे नोटिस में लिखी बातें समझ में नहीं आई और जानकारों ने उसे सलाह दी कि वह सीए से बात करें। इसके बाद वह सोनीपत में एक सीए से मिला तब उसे जानकारी मिली कि उसके पैन कार्ड पर किसी व्यक्ति ने एसबीजे इंटरप्राइजेज नाम से फर्म खोल रखी है ।

सीए ने यह भी बताया कि फर्म खोले जाने के बाद 2020- 2021 में लगभग 07 करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन उसके पैन कार्ड के माध्यम से हुई है। इसी को लेकर इनकम टैक्स की ओर से नोटिस थमाया गया है। उसे एक के बाद दूसरा नोटिस भी वीरेन्द्र को मिला है।

मामला हुआ दर्ज़ 

वीरेंद्र ने अपने पैन कार्ड पर फर्जी तरीके से और कागजों से छेड़छाड़ करके कंपनी खोले जाने को लेकर एक शिकायत सीएम विंडो सोनीपत में की। जांच के बाद मामले को कार्रवाई के लिए थाना सदर पुलिस को भेजा गया। पुलिस ने अब इस मामले में वीरेंद्र कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 ढ्ढक्कष्ट के तहत प्रकरण दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News