Sunday, November 24, 2024
Homeक्राईम न्यूज़फायरिंग करके लुटेरों ने लूटा 1.22 लाख रुपए

फायरिंग करके लुटेरों ने लूटा 1.22 लाख रुपए

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जि़ले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बदमाशों ने 20 मिनट के अंदर 4 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश फायरिंग कर 1.22 लाख रुपए लूट ले गए। फायरिंग में पेट्रोल पंप का एक सेल्समैन छर्रे लगने से घायल भी हो गया। एक साथ 04 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात लगभग 08:45 बजे एक कार में सवार बदमाश शिव पेट्रोल पंप पर पहुंचे और तेल डलवाने की बात कहते हुए सेल्समैन को बुला लिया। सेल्समैन हरीश मौके पर पहुंचा तो बदमाशों ने पैसे मांगने शुरू किए। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के वक्त गोली के छर्रे लगने से हरीश घायल हो गया और बदमाश 40 हज़ार रुपए लूट ले गए।

इसके बाद बदमाशों ने कुछ दूर आगे शहीद बिजेन्द्र सिंह पंप पर इसी तरह लूट की वारदात को अंजाम दिया। यहां से बदमाश 22 हज़ार रुपए सेल्समैन से छीनकर जयपुर की तरफ भाग निकले। तीसरी वारदात बदमाशों ने खिजुरी के पास नायरा पेट्रोल पंप पर की और 11 हज़ार रुपए पिस्टल के बल पर लूट लिए। नायरा पेट्रोल पंप पर लूट करने के बाद बदमाश सीधे मनोहर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी तथा 50 हजार रुपए लूटकर भाग गए।

एक साथ 4 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। धारूहेड़ा, कसौला, बावल थाना पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सख्त नाकाबंदी कर पूरी रात बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस की टीमें बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News