Sunday, November 24, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारफुटबॉल ने बदल दी ग्राम बिचारपुर की पहचान

फुटबॉल ने बदल दी ग्राम बिचारपुर की पहचान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विचारपुर गांव का जिक्र किया। इस गांव को उन्होंने ‘मिनी ब्राजील’ बताया है। उन्होंने मिनी ब्राजील की कहानी सुनाई।

 प्रधानमंत्री मोदी ने मिनी ब्राजील का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के शहडोल में फुटबॉल क्रांति नाम के एक कार्यक्रम ने यहां के युवाओं की जिंदगी बदल दी है। इसने न सिर्फ उन्हें नशे के चंगुल से बाहर निकाला है, बल्कि देश को कई प्रतिभावान खिलाड़ी भी दिए हैं।

 बिचारपुर गांव के मिनी ब्राजील बनने का सफर ढाई दशक पहले शुरू हुआ था। उस दौरान बिचारपुर गांव अवैध शराब के लिए बदनाम था। लोग नशे की चपेट में बदबाद हो रहे थे। इस तरह के माहौल का सबसे बड़ा खामियाजा गांव को भुगतना पड़ा। यहां के युवा नशे के आदी हो गए थे, लेकिन फुटबॉल ने इस गांव को बदल दिया।

 प्रधानमंत्री ने बताया कि रईस अहमद ने इन युवाओं की प्रतिभा को पहचाना। उनके पास ज़्यादा संसाधन नहीं थे, लेकिन उन्होंने पूरी लगन के साथ युवाओं को फुटबॉल सिखाना शुरू किया। कुछ ही सालों में फुटबॉल इतना लोकप्रिय हो गया कि बिचारपुर गांव की पहचान ही फुटबॉल से हो गई। यहां फुटबॉल क्रांति नाम से एक कार्यक्रम भी चल रहा है। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को इस खेल से जोड़ा जाता है और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है। यह कार्यक्रम इतना सफल रहा है कि बिचारपुर से 40 से अधिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News