दमोह। हटा-दमोह मार्ग पर बस पलटने से लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु हटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को अधिक, तो कुछ को सामान्य चोटें आई हैं। इस मामले में हटा पुलिस ने बस चालक के ख़िलाफ़ लापरवाही से बस चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर लगभग 03 बजे यात्री बस, हटा से सवारियां लेकर दमोह आ रही थी। तभी ड्रायवर की लापरवाही के कारण बस पलट गई। घायलों ने बताया कि बस चालक लापरवाही से बस तेज रफ्तार से चला रहा था, जिस कारण लुहारी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी और पलट गई। हादसे में करीब दर्जन भर लोगों को चोटें आई हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस व अन्य वाहनों के माध्यम से सभी घायलों को हटा अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद चालक फरार हो गया है। हटा टीआई एचआर पांडे ने बताया कि चालक के ख़िलाफ़ धारा 279, 337 आईपीसी क एवं 134 एमबी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।