भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में बुधवार को झमाझम बारिश के बीच बिजली गिरने से 08 लोगों की मौत हो गई और 04 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। छतरपुर में भी मां-बेटे सहित तीन की अकाल मृत्यु हो गई।
श्योपुर में कराहल ब्लॉक के अजनोई गांव के पास जंगल में पिकनिक मना रहे 06 दोस्तों पर बिजली गिर गई। तीन दोस्त (रामभरत आदिवासी, दिलीप आदिवासी व मुकेश आदिवासी) की मौके पर ही मौत हो गई और तीन दोस्त (दयाराम आदिवासी, सतीश आदिवासी व सोमदेव आदिवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। भिंड में गोरमी थाने के सुकांड गांव में दो महिलाओं-रामकली उम्र 70 वर्ष पत्नी रामभरोसे बघेल और ज्ञानोदेवी उम्र 40 वर्ष, पत्नी केशव सिंह बघेल,की बिजली गिरने से मौत हो गई है।
शिवपुरी में बगरबारा गांव में बिजली गिरने से अकलवती उम्र 35 वर्ष पत्नी रामस्वरूप लोधी ने दम तोड़ दिया, जबकि मालती उम्र 34 वर्ष पत्नी वीरेंद्र लोधी घायल हो गईं। ग्वालियर में तिघरा के घंमडीपुरा में नत्थाराम बघेल और जि़ले के भितरवार क्षेत्र के ग्राम बागवई निवासी बेताल सिंह गुर्जर उम्र 32 वर्ष पुत्र हरनाम सिंह गुर्जर ने भी बिजली गिरने से दम तोड़ दिया।
इसी प्रकार छतरपुर जि़ले में भी बारिश ने तीन लोगों की जान ले ली। बड़ामलहरा थाना इलाके के ग्राम महाराजगंज में रामप्यारी अहिरवार और उनका बेटा मुकेश अहिरवार, गढिय़ा तालाब स्थित अपने खेत पर काम कर रहे थे कि इसी दौरान मां-बेटे की बिजली गिरने से मौ$के पर मौत हो गई? बमनौरा थाना के अमरवां में रेड़ा अहिरवार, अगरौठा रोड पर स्थित अपने खेत पर काम कर रहा था कि उसी समय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।