दमोह, संकल्प शक्ति। भगवती मानव कल्याण संगठन की जि़ला शाखा-दमोह के कार्यकर्ता शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और उनके द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन के जि़लाध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह और केन्द्रीय उप प्रचारमंत्री भुज्जीलाल सेन ने संकल्प शक्ति को बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा विगत कई वर्ष से नशाविरोधी जनान्दोलन चलाया जा रहा है और अब तक हज़ारों स्थानों से शराब की अवैध खेपें पकड़कर पुलिस के सुपुर्द की जा चुकी हैं। सरकारी ठेके की एक दुकान से दसियों अवैध दुकानें चलाई जा रही हैं और शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा है, ऊपर से पुलिस अधीक्षक के द्वारा संगठन को अवैध शराब पकडऩे पर रोक लगाई जा रही है। यह जानकारी तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी और वनवार चौकी प्रभारी ने दी है। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से कहा है कि आप लोग अवैध शराब नहीं पकड़ेंगे, केवल सूचना देंगे और यह आदेश पुलिस अधीक्षक दमोह ने दिया है।
इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अपराधों की रोकथाम करना हर जि़म्मेदार नागरिक का मौलिक अधिकार है और यदि हम लोगों को अवैध शराब पकडऩे का अधिकार नहीं है, तो पुलिस अधीक्षक लिखित आदेश दें कि आप लोग अवैध शराब नहीं पकड़ सकते।