देहरादून। कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत ने आरोप लगाया है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद राज्य में 18,000 लोगों ने अपनी नौकरियां खोई हैं और 10,000 युवा बेरोजगार हुए हैं।
उन्होंने विगत दिवस कहा कि जहाँ देश के 50 हज़ार युवा मेडिकल और फिजिकल टेस्ट देने के बाद नौकरी पर जाने का इंतजार कर रहे थे, अब सरकार नई स्कीम के तहत फिर से भर्ती कराने की बात कर रही है।
कांग्रेस नेता ने सड़कों की हालत और चिकित्सा व्यवस्था को लेकर भी राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में 200 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में चिकित्सा सेवाएं उन्हें क्यों नहीं दी गईं? उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों की बुरी हालत है और बिजली कटौती भी बहुत ज़्यादा की जा रही है।