नई दिल्ली। दिल्ली में नगरनिगम (एमसीडी) चुनाव से पहले भाजपा ने बागी नेताओं पर बडी कार्यवाई की है। भाजपा की दिल्ली इकाई ने 11 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से 06 साल के लिए निकाल दिया है। इन उम्मीदवारों पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है। बताया जाता है कि ये पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे थे।
चार दिसंबर को होगा मतदान
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 04 दिसंबर को मतदान होगा और 07 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी तथा उसी दिन परिणाम घोषित होगा। पहले ये चुनाव अप्रैल में होने थे, लेकिन तीनों निगमों के एकीकरण के फैसले के चलते चुनाव में देर हुई।
चुनाव के लिए 50 हजार से अधिक ईवीएम
दिल्ली के सभी 250 वार्ड में ईवीएम से वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 50 हज़ार से ज़्यादा ईवीएम रखी गई हैं। वोटर की सुविधा के लिए चुनाव में एक लाख से ज़्यादा कर्मचारियों की तैनाती होगी। चुनाव में 250 एआरओ, 02 हज़ार सेक्टर मजिस्ट्रेट और 68 जनरल ऑब्जर्वर तैनात होंगे।