नई दिल्ली। राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय युवती पर शनिवार की रात साढ़े नौ बजे दिल्ली के ओखला में अज्ञात लोगों ने तेजाबयुक्त स्याही फेंक दी। पुलिस ने उसे एम्स के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है। पीडि़ता ने कहा कि उसके चेहरे में जलन हो रही है। अचानक कुछ फेंके जाने के कारण वह बदमाशों को नहीं देख सकी। इस मामले पर सियासत गर्म है। भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।
गौरतलब है कि जयपुर निवासी पीडि़ता ने दिल्ली में रोहित के ख़िलाफ़ दुष्कर्म, मारपीट, कुकर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच चल रही है। रोहित को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे रखी है और आज सोमवार को उसे अदालत में पेश होना है।
महिला आयोग ने कड़ी कार्यवाई की मांग की
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए शाहीनबाग थाने के एसएचओ को आरोपितों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि राजस्थान के मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद पीडि़ता को लगातार धमकियां मिल रही थीं।
शुक्रवार को दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपित रोहित से पूछताछ की थी।