मुंबई। अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (बुलेट ट्रेन) के लिए महाराष्ट्र में 21 किमी लंबी सुरंग बनेगी। इसका 07 किमी का हिस्सा समुद्र के अंदर बनेगा, जहां से ट्रेन गुजरेगी। यह देश का पहला अंडर सी ट्यूब टनल होगा।
देश की पहली समुद्री रेल सुरंग का कंस्ट्रक्शन इस साल के अंत तक यानी दिसंबर में शुरू हो जाएगा। 07 किलोमीटर लंबे,डबल लेन ट्यूब के कंस्ट्रक्शन के लिए बीते 08 जून को ठेका दे दिया गया था।