कैंसर से हर साल लाखों लोग जान गंवाते हैं। यह समस्या बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में है। हालांकि, कैंसर के शुरुआती स्टेज में अगर इसका पता लग जाए, तो कुछ मामलों में इसका इलाज करना आसान हो जाता है। एक स्टडी के मुताबिक युवाओं में कैंसर डायग्रोस होने की संख्या लगातार बढ़ रही है।
50 वर्ष से कम उम्र वालों को अधिक खतरा
स्टडी के मुताबिक युवाओं में कैंसर होना का ज़्यादा खतरा रहता है। ऐसे में 50 साल से कम उम्र के लोगों में कैंसर होने के मामले अधिक देखे जाते हैं। स्टडी में 05 लाख लोगों के शुरुआती स्टेज के कैंसर को डायग्रोस किया गया, जिसमें 50 से नीचे के उम्र वाले लोगों की संख्या अधिक थी। शोधकर्ताओं ने पाया कि कैंसर के मरीजों की संख्या में हर साल 0.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है।
कैंसर होने के पीछे वैसे तो बहुत से कारण होते हैं, लेकिन ऐसे में मोटापा, धूम्रपान करना, शराब पीना, असुरक्षित तरीके से सेक्स करना, हार्मोन्स में समस्या, ऑटो इम्यून डिजीज या फिर खराब खान-पान होना आदि को इसका प्रमुख कारण माना जाता है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों में कैंसर का खतरा अधिक रहता है।
कैंसर के लक्षण
दरअसल, कैंसर कई प्रकार के होते हैं और सभी के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में आमतौर पर शरीर में थकावट, बिना किसी खास डाइट लिए ही वजन घटना या बढऩा, बॉवेल मूवमेंट में बदलाव, त्वचा पर चकत्ते पडऩा या फिर शरीर में गांठ बनने से कैंसर का अंदाजा लगाया जा सकता है। शरीर में इस तरह के लक्षण दिखने पर बिना देरी किए चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। इसे लंबे समय तक नज़रअंदाज करना सेहत से जुड़ी अन्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है।