पुणे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार की शाम को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) शासन में सभी मंत्री खुद को प्रधानमंत्री समझते थे और कोई भी मंत्री प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं समझता था। महाराष्ट्र के पुणे मे किताब ‘मोदीञ्च20Ó के मराठी संस्करण के विमोचन के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उस समय के प्रधानमंत्री का विदेशों में कोई सम्मान नहीं था। प्रधानमंत्री जाते थे और लिखित भाषण पढ़ते थे। कभी-कभी वह सिंगापुर में थाईलैंड और थाईलैंड में सिंगापुर का भाषण पढ़ देते थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि देश अब दुनिया की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो ब्रिटेन से भी बड़ी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर को विशेष दजऱ्ा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के कारण कश्मीर में खून खराबे की भविष्यवाणी करने वाली कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस को अब जवाब मिल गया है। उन्होंने दावा किया कि मोदी ने पूर्वोत्तर में उग्रवाद खत्म किया और वामपंथी उग्रवाद लगभग खत्म हो गया है।