सागर। रबी सीजन की फसलों के लिए सागर जिले में खाद की मांग बढ़ी है। किसान सहकारी समितियोंं के साथ ही निजी बिक्रेताओं से भी खाद खरीद रहे हैं। इसी बीच कुछ लोग खाद की कालाबाजारी करने में सक्रिय हो गए हैं। सागर के बिलहरा में कृषि विभाग के अधिकारी व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 140 यूरिया खाद से लदा भारवाहन वाहन पकड़ा है, जो उत्तरप्रदेश के ललितपुर से सागर आया था। मामले में कार्रवाई करते हुए व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की रात सूचना मिली थी कि यूरिया की बोरियों से भरा हुआ भारवाहक वाहन मिनी ट्रक क्रमांक रू॥15श्वत्र/ 6951 बिलहरा आया है। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड जैसीनगर और बिलहरा चौकी प्रभारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विक्रेता के यहां खड़ा भारवाहक वाहन पकड़ा। ट्रक में 140 बोरी यूरिया लदी थी। जिसमें उत्तम ब्रांड चंबल फर्टिलाईजर एंड केमीकल लिमिटेड कोटा राजस्थान और इफको ब्रांड एफपीओ इफको टाउनशिप पाउल पोथन नगर बरेली के खाद की बोरियां थी।