Thursday, November 28, 2024
Homeक्षेत्रीयरनेह मेला में मंदिर की दीवार गिरी, 16 घायल

रनेह मेला में मंदिर की दीवार गिरी, 16 घायल

रनेह/ हटा। दमोह जि़लान्तर्गत रनेह मेला में चल रही रामलीला के मंचन में रविवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब नवनिर्माणाधीन महादेव मंदिर की दीवार ढह गई। इस हादसे में 16 महिलायें घायल हो गईं हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

गौरतलब है कि रनेह के कचौरा तालाब पर मेला का आयोजन किया जा रहा है। यहां स्थानीय लोगों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है, जिसे देखने के लिए हज़ारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचते हैं। कचौरा तालाब पर महादेव का नया मंदिर बनाया जा रहा है। जिसकी दीवार 15 दिन पहले ही बनाई गई थी, पहले यहां सीढिय़ां बनाई गई थीं, जिन्हें हटाकर ग्राम पंचायत द्वारा दीवार उठाकर एक प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। अभी 5 फुट ऊँची व 13 इंच मोटी दीवार उठाई गई थी। शनिवार को धनुष भंग प्रसंग का रामलीला में मंचन किया गया था और करीब एक हज़ार से अधिक महिलाएं इसी दीवार पर बैठकर रामलीला देख रहीं थीं। इस दौरान अचानक दीवार ढह गई।

मेला परिसर में प्रशासनिक व पुलिस बल भी मौजूद था, जिसने दीवार ढहने से चोटिल व गंभीर महिलाओं को एक तरफ किया। इसके बाद तत्काल ही एंबुलेंस से घायलों को हटा अस्पताल भेजा जाने लगा। इधर जेसीबी बुलाकर मलबा हटवाया गया। पूरा मलबा हटाकर तसल्ली की गई कि कोई दब तो नहीं गया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News