लखनऊ। राजभवन और विधान भवन में एक मिनट के लिए बिजली नहीं कटेगी। इसके लिए दो नए बिजली घर बनेंगे। ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने इसका आदेश दिया है। लेसा यानी लखनऊ विद्युत आपूर्ति प्रशासन ने बिजली घर बनाने के लिए राज्य संपत्ति विभाग से ज़मीन भी मांगी है। दोनों ही भवनों के लिए अलग-अलग बिजली घर बनेंगे।
ऐसी व्यवस्था रहेगी कि राजभवन और विधानभवन में दोनों जगह से बिजली जाएगी, ताकि कभी एक जगह फॉल्ट आए भी तो दूसरे से बिजली मिलती रहे। विधानसभा सत्र के दौरान दो से तीन मिनट के बिजली कटी थी। इसके बाद ट्रांसमिशन सेक्शन के तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया था।