नई दिल्ली। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राज्यसभा के 225 सदस्यों में 27 सांसद अरबपति हैं। अरबपति सांसदों में सबसे ज़्यादा संख्या भाजपा के सदस्यों की है। 225 में भाजपा के 85 सदस्य हैं, जिनमें 06 सांसद अरबपति हैं। कांग्रेस के 30 सदस्यों में 04 सांसद , आम आदमी पार्टी के 10 में 03 सांसद और के 07 में 03 सांसद अरबपति हैं।
सांसदों के खिलाफ क्रिमिनल केस
इन 225 सांसदों में से 75 सांसदों के ख़्िाला$फ क्रिमिनल केस हैं। 41 सांसदों के ख़्िाला$फ गंभीर धाराओं में केस दजऱ् हैं। वहीं, दो सांसदों पर हत्या (ढ्ढक्कष्ट की धारा 302) का केस और 04 पर महिलाओं के ख़्िाला$फ अपराध के मामले हैं।
उम्मीदवारों के हलफनामों के आधार पर किया गया एनालिसिस
एडीआर ने यह रिपोर्ट 18 अगस्त को अपनी बेवसाइट पर लगाई है। एडीआर ने नेशनल इलेक्शन वॉच (हृश्वङ्ख) के साथ मिलकर कुल 233 राज्यसभा सांसदों में से 225 के क्रिमिनल और फाइनेंशियल स्थिति का एनालिसिस किया है। एडीआर ने ये जानकारी चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की ओर से दिए गए हलफनामों के आधार पर दी है।