हिसार। हरियाणा में हिसार के बरवाला में शनिवार को खेदड़ पावर प्लांट के पास रेलवे लाइन को उखाडऩे का मामला प्रकाश में आया है। इस रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल पावर प्लांट तक कोयला पहुंचाने के लिए होता है। ऐसे में शनिवार को रेलवे ट्रैक कीलो को उखाड़ा हुआ पाया गया। इस घटना की जि़म्मेदारी प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन ने एक वीडियो जारी कर ली है।
गौरतलब है कि रेलवे लाइन के पास एक दीवार पर पंजाबी में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ भी लिखा था। वहीं एक वीडियो जारी कर सिख फार जस्टिस के नेता गुरवंत सिंह पन्नू ने रेल पटरी उखाड़े जाने की जि़म्मेदारी ली है। उसने अपनी धमकी में कहा कि 15 अगस्त के दिन पूरे देश को अंधेरे में धकेल दिया जाएगा। देश के सभी थर्मल पावर प्लांट में कोयले की सप्लाई को रोक दिया जाएगा।
रेल पटरी उखाडऩे की जानकारी मिलने पर प्रशासन सतर्क हो गया और मौके पर अधिकारियों ने पहुँचकर उखड़े हुए कीलो को ठीक करवाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।