लुधियाना। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने लुधियाना कोर्ट बम विस्फोट मामले में शुक्रवार को पंजाब में दो स्थानों पर छापामार कार्यवाई की। इस छापेमारी में एनआईए ने 10,16,000 रुपए की नकदी, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आपत्तिजनक सामग्री वाली डायरी ज़ब्त की है।
ज्ञातव्य है कि 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कोर्ट में बम विस्फोट हुआ था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे। इस मामले में एनआईए ने 02 दिसंबर 2022 को आतंकवादी हरप्रीत सिंह को गिर$फ्तार किया था।