कानपुर देहात। कानपुर देहात के सट्टी थाना के अंतर्गत लूट की योजना बना रहे टॉपटेन अपराधी को पुलिस ने मंगलवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी को मुखबिर की सूचना पर तमंचा और दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने लूटपाट की योजना बनाने की बात भी कबूल कर ली है। पुलिस अब टॉपटेन अपराधी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि कानपुर देहात के सट्टी पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि जहांगीरपुर मोड़ के पास कुछ संदिग्ध लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थाने के एसआई जयंत फौजदार, सिपाही विनोद कुमार और सिपाही नरेंद्र के साथ अपराधियों की घेराबंदी कर ली। इस घेराबंदी में जि़ले के टॉपटेन अपराधी शाहरून को दबोच लिया गया, जबकि उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गये।
आरोपी के ऊपर 23 मुकदमें दर्ज
पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपी शाहरून के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। थाना प्रभारी सट्टी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टॉप टेन अपराधी शाहरून को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ करीब 23 मुकदमें दर्ज हैं। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।