Tuesday, November 26, 2024
Homeदेश प्रदेशवंदे भारत ट्रेन के कोच में आग लगने से मची अफरा-तफरी

वंदे भारत ट्रेन के कोच में आग लगने से मची अफरा-तफरी

 भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार की सुबह जैसे ही रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन निकलने लगी, उसके के सी-14 कोच में बीना स्टेशन के पास आग लग गई।

इस कोच में लगभग 36 यात्री सवार थे, जिन्हें सुबह 07 बजे कुरवाई कैथोरा में ट्रेन रोककर नीचे उतारा गया। कोच की बैटरी में आग लगने से यह हादसा हुआ। फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझा ने का कार्य किया। 

मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या 20171 सुबह 05 बजकर 40 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई। बीना के पहले 07 बजकर 10 मिनट के आसपास कुरवाई कैथोरा स्टेशन के समीप ट्रेन के सी 14 कोच के नीचे से अचानक धुआं निकला और आग लग गई। आग देखकर ट्रेन रोक दी गई। आग की खबर से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और लगभग सभी यात्री सामान सहित ट्रेन से बाहर आ गए। ट्रेन में आग देखकर आसपास से ग्रामीण दौड़े और बीना नगरपालिका से फायर ब्रिगेड बुलाई गई, जो साढ़े आठ बजे तक पहुंची।  

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News