नई दिल्ली। वित्तवर्ष 2022 में इनकम टैक्स रिटर्न (आइटीआर) दाखिल करने वालों की संख्या में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले वृद्धि हुई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की चेयरमैन संगीता सिंह ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022 में कुल 7.14 करोड़ आइटीआर दाखिल हुए हैं, जबकि इससे पिछले वित्त-वर्ष में 6.9 करोड़ आइटीआर दाखिल हुए थे।
सीबीडीटी चेयरमैन ने कहा कि वित्त-वर्ष 2022 में कर संग्रह 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जो वित्त-वर्ष 2020 की तुलना में काफी अच्छा है। बीते वित्त-वर्ष में करदाताओं के आधार और रिवाइज्ड रिटर्न दोनों में बढ़ोतरी रही है।