Wednesday, November 27, 2024
Homeदेश प्रदेशविपक्ष के हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। आज बजट सत्र का तीसरा दिन था। गुरुवार की सुबह लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिस वजह से स्पीकर ओम बिड़ला ने लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। कुछ ऐसा ही नजारा राज्यसभा में देखने को मिला। यहां सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसदों द्वारा हंगामा मचाए जाने पर राज्यसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित किया।

सदन स्थगित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर एक फैसला लिया है कि आर्थिक दृष्टि से देश में जो घटनाएं हो रही हैं उसे सदन में उठाना है इसलिए हमने एक नोटिस दिया था। हम इस नोटिस पर चर्चा चाहते थे, लेकिन जब भी हम नोटिस देते हैं तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है। तो, हमने तय किया कि सदन में इस पर चर्चा करेंगे कि जिनका पैसा एलआईसी में है या अन्य संस्थानों में है वो कैसे बर्बाद हो रहे हैं, कि लोगों का पैसा चंद कंपनियों को दिया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने से कंपनी के शेयर्स गिर गए हैं।

मल्लिकार्जुन खडग़े के नेतृत्व में विपक्ष के नेताओं ने अडाणी गु्रप से जुड़े मामले में जेपीसी या फिर सीजेआई द्वारा नियुक्त किए गए पैनल के जरिए जांच करवाने की मांग की।  

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News