Sunday, November 24, 2024
Homeक्षेत्रीयविश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुआ भारी बवाल

विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुआ भारी बवाल

 नूंह। हरियाणा के नूंह में सोमवार को हिंदू संगठनों के द्वारा निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में हुए टकराव के बाद तीन दजऱ्न से अधिक गाडिय़ों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के अनुसार, हिंसा में दो होमगार्ड जवानों की मौत हो गई है, जबकि 10 पुलिसवाले घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि एक होमगार्ड जवान की मौत भीड़ की तरफ से चली गोली लगने से हुई। हिंसा में पुलिसवालों सहित अनेक लोग घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना पर भी हमला किया और बाहर खड़ी गाडिय़ों में आग लगा दी। हंगामे को देखकर पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। मेवात के कस्बे नगीना और फिरोजपुर-झिरका में भी कई जगह आगजनी की गई। हिंसा के बाद स्थिति से निपटने के लिए नूंह के अलावा गुरुग्राम, रेवाड़ी और फरीदाबाद जि़लों में धारा 144 लगा दी गई और नूंह जि़ले की सीमाएं सील कर दी गईं हैं।

जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुँची

सूत्रों ने जानकारी दी कि ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।

सोमवार दोपहर को सबसे पहले तिरंगा पार्क के पास हिंसा भड़की जिसने देखते ही देखते पूरे नूंह शहर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पुराना बस स्टैंड, होटल बाइपास, मेन बाजार, अनाज मंडी और गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर एक के बाद एक गाडिय़ां फूंक दी गई। दोपहर तक 40 से ज़्यादा वाहनों में आगजनी और तोडफ़ोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे। गाडिय़ों में लगाई गई आग की वजह से नूंह शहर के आसमान में धुआं ही धुआं नज़र आने लगा।

 पुलिस फोर्स की पहुँची 10 कंपनियाँ

जि़ला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए साथ लगते पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जि़लों से पुलिस की 10 कंपनियां बुला ली और उपद्रवियों के ख़्िाला$फ सख़्त कार्यवाही की जा रही है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News