बीजापुर। छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे तेलंगाना के भद्रादि कोत्तागुड़ेम जिले के मुलाकानापल्लीर-दुम्मुगेडेम के जंगल में मंगलवार को पुलिस फोर्स ने सोमवार को विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है।
तेलंगाना पुलिस ने 90 बंडल कार्डेक्स वायर, 500 डेटोनेटर एक बोलेरो, एक ट्रैक्टर और दो बाइक जब्त की हैं। इस मामले में पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित जंगल में ट्रैक्टर में विस्फोटक लोड कर रवानगी की तैयारी में थे, तभी फोर्स ने धावा बोला। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि यह सफलता छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा के बीच अंतरराज्यीय समन्वय के साथ नक्सल विरोधी अभियान में तेजी का परिणाम है। आपसी समन्वय से अब राज्यों के बीच सूचना का आदान-प्रदान संभव हो रहा है, जिससे ऐसे अभियानों में सफलता की दर बढ़ी है।