रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक कंटेनर से बाइक को टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। युवक कंपनी से ड्यूटी कर वापस अपने रूम पर लौट रहा था। कसौला थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव मसीतावांली निवासी बलबीर दान और उसका भाई मोहनदान दोनों रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा बावल स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। बलबीर दान कंपनी में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत था। रात को करीब साढ़े 11 बजे वह ड्यूटी कर बाइक से अपने रूम पर जा रहा था। लौटते वक्त दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव आसलवास के समीप एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बलबीर दान की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बलबीर सड़क पर गिर गया। हादसे के वक्त बलबीर का भाई मोहनदान उससे करीब 300 मीटर पीछे चल रहा था, जो हादसे को देखकर बेहोश हो गया।
इस बीच हाईवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत कसौला थाना पुलिस को दी। कसौला थाना पुलिस ने बलबीर दान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मोहनदान ने बताया कि सुबह जब उसे होश आया तो उसके भाई की मौत हो चुकी थी। वह सीधे अस्पताल पहुंचा। कसौला थाना पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।