जबलपुर। जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार की सुबह मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ सहायकयंत्री दयाशंकर प्रजापति के बालाघाट स्थित घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्यवाही की गई। ई.ओ.डब्ल्यू ने शुरुआती जांच में पाया कि सहायकयंत्री दयाशंकर प्रजापति ने अपनी आय से तकरीबन 280 प्रतिशत अधिक की संपत्ति जमा कर रखी थी।
आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो एस.पी देवेंद्र सिंह अनुसार, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ दयाशंकर प्रजापति के ख़िलाफ़ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिस पर धारा 13 (1) और धारा 13 (2) के तहत मामला दर्ज कर टीम को बालाघाट के लिए रवाना किया गया। ई.ओ.डब्ल्यू ने शुरुआती जांच में ही दयाशंकर प्रजापति के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति होना पाया हैं।