सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दिनांक 12 अगस्त को मध्यप्रदेश में सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा रही थीं, तब रविदास जी ने मुगलों के कालखंड में कहा था ‘पराधीनता सबसे बड़ा पाप है।जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है। देश की इसी साझी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए यहां संत रविदास स्मारक एवं कला संग्रहालय की नींव पड़ी। संतों की कृपा से मुझे इस पवित्र स्मारक के भूमिपूजन का पुण्य अवसर मिला है। मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए ये मेरे लिए दोहरी खुशी का अवसर है।