हटा, दमोह। प्रत्येक माह की भांति जुलाई माह में भी तृतीय रविवार को भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में मां पीतांबरा पीठ देव श्री गौरी शंकर मंदिर के धर्मशाला में महाआरतीक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में गुरुवर के जयकारे तुलसीराम नामदेव जी और ‘माँ’ के जयकारे आरती कुशवाहा जी ने लगवाए।
समापन बेला पर मंजू लता रैकवार जी ने कहा कि समाज के कल्याण के लिए समाज के बीच अधिक से अधिक श्री दुर्गाचालीसा पाठ और आरतीक्रम करवाने की आवश्यकता है। प्रवीण प्रजापति ने कहा कि हमारे ऊपर परम पूज्य गुरुवरश्री की कृपा है, जिसके फलस्वरूप हमें माता भगवती का गुणगान करने का अवसर मिला है। केशव प्रसाद रैकवार जी ने कहा कि 3, 4, 5 अक्टूबर को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में आयोजित महाशक्ति शंखनाद शिविर में सभी भक्तगण पहुँचें और अध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।
डॉक्टर सुजान सिंह जी ने गुरुवरश्री के द्वारा प्रदत्त तीनों धाराओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। दौलत सिंह जी ने भी उपस्थित भक्तों के समक्ष अपने विचार रखे।
उद्बोधनक्रम के पश्चात् रतिराम पटेल जी ने कार्यक्रम में आए हुए भक्तों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सालक राम पटेल जी और संजय पटेल जी ने सफलतापूर्वक किया।