नई दिल्ली। भारत के अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। एनसीएस ने बताया की भूकंप का केंद्र 69 किमी की गहराई पर था। इससे पहले 09 जुलाई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कैंपबेल खाड़ी के दक्षिणपूर्व में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था।
इस साल का तीसरा झटका
इन द्वीपों पर अब तक इस साल तीन भूकंप के झटके आ चुके है। इससे पहले मार्च में निकोबार क्षेत्र में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 5 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था। वहीं पिछले साल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 24 घंटों के दौरान 3.8 तीव्रता से लेकर 5 तीव्रता तक के 22 भूकंप आए थे।