नई दिल्ली। कांग्रेस ने सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह हमला उन मीडिया रिपोर्ट के सामने आने के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया है कि भारतीय सेना में ‘अग्निवीर’ के रूप में शामिल होने वाले युवा बीच में ही ट्रेनिंग छोड़ रहे हैं।
रमेश ने ट्वीट किया कि पहले सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना युवाओं का सपना होता था। युवाओं के देशसेवा के संकल्प की इज्जत करते हुए उन्हें बेहतर सुविधाएं और नौकरी की सुरक्षा दी जाती थी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना की बुनियाद ही $गलत है। सरकार ने देश की सेवा करने के युवाओं के सपने को चकनाचूर कर दिया है। सरकार ने युवाओं के मन में कई आशंकाएं पैदा की हैं।
50 ने छोड़ी ट्रेनिंग
भारतीय सेना में अग्निवीर के पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। अगले महीने ये अग्निवीर सेना की अलग-अलग यूनिट में पहुंच जाएंगे। दूसरे बैच की ट्रेनिंग भी मार्च से शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ट्रेनिंग कर रहे अग्निवीरों में एक तरफ ऐसे ट्रेनी हैं, जिन्हें 30 दिन या इससे ज़्यादा की मेडिकल लीव में रहने की वजह से बाहर कर दिया गया है। वहीं ऐसे युवा भी हैं, जिन्होंने बेहतर मौका मिलने की वजह से ट्रेनिंग छोड़कर सेना को अलविदा कहा है।
सूत्रों के मुताबिक, पहले बैच में ही 50 से ज्यादा युवा ट्रेनिंग बीच में छोड़कर चले गए, क्योंकि उन्हें दूसरी जगह नौकरी का मौका मिल गया।