रीवा। रीवा जि़ले की दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, शनिवार की शाम पहला सड़क हादसा चोरहटा थाना अंतर्गत बहुरीबांध के पास हुआ। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। जबकि, दूसरी बाइक में सवार युवक घायल है। पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।
वहीं दूसरी दुर्घटना नेशनल हाईवे 39 के गुढ़ बाईपास घटित हुई। बताया जाता है कि तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों ही मामलों में संबंधित पुलिस ने मृतकों के शव संजय गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिए थे और रविवार की दोपहर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बीड़ा-सेमरिया मार्ग पर भिड़े बाइक
मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड सेना का जवान राजाराम तिवारी पुत्र रामगोपाल तिवारी, उम्र 65 वर्ष, निवासी-पुरानी जागीर अपने गांव से रीवा शहर आ रहा था। जैसे ही बीड़ा सेमरिया मार्ग के बहुरीबांध के पास पहुंचा कि सामने से तेजी से आ रही बाइक से भिड़ गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गुढ़-नेशनल हाईवे में हुई दुर्घटना
गुढ़ बाईपास में मध्यप्रदेश शासन लिखी बोलेरो क्रमांक एमपी 66 सी/ 7460 ने बाइक सवार दीपक सिंगहरा, निवासी-चुरहट, जि़ला-सीधी को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पहुंची गुढ़ पुलिस ने मृतक को पोष्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजवाया, जबकि बाइक में बैठी घायल लड़की का उपचार कराया जा रहा है।