बाड़मेर। बाड़मेर जि़ले की सेड़वा पुलिस ने बुधवार को एक घर पर छापा मारकर हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे तीन पिस्टल, मैगजीन व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं और कानूनी खानापूर्ति करके उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीपली बेरी बामरला गांव में एक युवक अवैध हथियार की तस्करी कर रहा है। इस पर सेड़वा पुलिस की टीम ने ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल, निवासी ग्राम-पीपलीबेरी बामरला के घर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर से तीन देशी पिस्टल, 04 मैगजीन व 13 कारतूस बरामद किए गए हैं। टीम ने ओमप्रकाश को पकड़कर थाने लाई और अवैध हथियारों के लाइसेंस को लेकर पूछताछ की गई, तो लाइसेंस नहीं होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करके कार्यवाही की गई।